भोपाल में 59 रेस्टोरेंट-होटल बार सील:दस्तावेजों में खामियां मिलने पर लाइसेंस सस्पेंड; कलेक्टर के आदेश पर बड़ी कार्रवाई
भोपाल में आबकारी विभाग ने 59 रेस्टोरेंट, होटल और क्लब बार के लाइसेंस सस्पेंड करने के बाद उन्हें सील कर दिया है। जांच में यहां खामियां मिली थीं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई। इस बार संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई। सहायक आयुक्त आबकारी वीरेंद्र कुमार धाकड़ ने बताया, वर्ष 2024-25 में संचालित रेस्टोरेंट, बार, होटल, सिविलियन क्लब लाइसेंस को 2025-26 के लिए रिन्यूवल करने के लिए पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन मांगे गए थे। लाइसेंसियों द्वारा ऑटो जनरेटेड बार लाइसेंस के ऑटो जेनरेशन के 30 दिन की समयावधि में ई-आबकारी पोर्टल पर अपलोड दस्तावेजों की जांच की गई। जिनमें खामियां थीं, उन्हें दूर करने को कहा गया था। इनमें से अधिकांश बार में बिजली सुरक्षा सर्टिफिकेट समेत कई दस्तावेज नहीं पाए गए थे। इसके चलते बार लाइसेंस को सस्पेंड कर उन्हें सील कर दिया गया है। इनके लाइसेंस सस्पेंड किए कार से 38 पेटी अवैध शराब जब्त
आबकारी विभाग ने कार के साथ 38 पेटी शराब भी जब्त की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया ने बताया, 3 मई को आबकारी वृत्त 6अ बैरागढ़ प्रभारी अधिकारी स्वाति बघेल एवं टीम ने एक कार में देवास से भरकर लाई जा रही 381.0 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो आरोपी शाहरुख अली एवं शाकिर अली को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा 34(1)क व (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शराब 38 पेटी में रखी थी। जब्त शराब और कार की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com